चलेगा विशेष अभियान- 4 दिन बच्चा स्कूल नहीं आया तो घर पहुंचेंगे शिक्षक

सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर दिए जा रहे जोर के अंतर्गत अनोखा अभियान शुरू करते हुए स्कूलों में अधिक...

Update: 2023-11-22 11:50 GMT

गाजियाबाद। सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर दिए जा रहे जोर के अंतर्गत अनोखा अभियान शुरू करते हुए स्कूलों में अधिक से अधिक पंजीकरण के साथ बच्चों की अटेंडेंस बढ़ाने का प्रयास चल रहा है, जिसके चलते 4 दिन तक स्कूल नहीं पहुंचने वाले बच्चों के घर शिक्षक पहुंचकर उसकी गैर हाजिरी का कारण प्राप्त करेंगे।

बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अंतर्गत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में बच्चों की 10 प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने का लक्ष्य देते हुए निर्देशित किया गया है कि अगर बच्चा 4 से 6 दिन तक स्कूल से अनुपस्थित रहता है तो शिक्षक संबंधित बच्चों के घर जाकर उसके अभिभावकों से बातचीत करते हुए बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। घर पहुंचे शिक्षक अभिभावकों से मुलाकात करते हुए बच्चों की स्कूल से अनुपस्थित का कारण जानकर उसे दूर करने की दिशा में प्रयास भी करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News