प्रभावी कार्रवाई करने पर SP विनीत को किया सम्मानित
पदाधिकारियों द्वारा पुलिस की अपराधियों पर की गई प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को सम्मानित कर आभार जताया है।
हाथरस। उत्तर प्रदेश मोटर ट्रान्सपोर्टर्स एसोसिएशन (पंजी0) के जनपद हाथरस के पदाधिकारियों द्वारा हाथरस पुलिस की अपराधियों पर की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को सम्मानित कर आभार जताया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मात्र 48 घंटे के अन्दर ही घटना का अनावरण कर दिया था। इससे पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवल कई बार हाथरस की पब्लिक द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश मोटर ट्रान्सपोर्टर्स एसोसिएशन (पंजी0) के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुँचकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का माला व अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान दीपक शर्मा जिलाध्यक्ष यूपी मोटर्स ट्रान्सपोर्टर्स एसोसिएशन (पंजी), राहुल वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष यूपी मोटर्स ट्रान्सपोर्टर्स एसोसिएशन (पंजी0), सतीश राणा सचिव यूपी मोटर्स ट्रान्सपोर्टर्स एसोसिएशन (पंजी0), शरद माहेश्वरी व अन्य टीम के सदस्यगण मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश मोटर ट्रान्सपोर्टर्स एसोसिएशन (पंजी0) के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.05.2021 को सरिया लदे ट्रक के ड्राइवर को बन्धक बनाकर क्वार्सी बाईपास अलीगढ के पास कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा रास्ते मे ट्रक से सरिया उतारकर ड्राइवर को बंधा हुआ सहपऊ क्षेत्र में छोड़ गये थे, आपके द्वारा इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मात्र 48 घंटे के अन्दर ही घटना का अनावरण कर शत प्रतिशत बरामदगी कर 03 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया, तथा दिनांक 14.06.2021 को थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र से ड्राइवर व उसके सहअभियुक्तों द्वारा धोखाधड़ी करके माल को बेचने की नीयत से माल गायब करने वाले ट्रक ड्राईवर सहित दो शातिर अभियुक्तों को शत प्रतिशत माल बरामद करते हुए गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य की हमारे संगठन एवं हाथरस की समस्त जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है, जिसके उपरान्त हम लोगों द्वारा हाथरस पुलिस का धन्यवाद करते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय को सम्मानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा उत्तर प्रदेश मोटर ट्रान्सपोर्टर्स एसोसिएशन (पंजी0) के सभी पदाधिकारीगणाी का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया तथा भविष्य में भी पुलिस प्रशासन का ऐसे ही सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।