बोले सपा सांसद- शहरों के नाम बदलकर मुस्लिमों को मिटाना चाहती है बीजेपी

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि बीजेपी शहरों के नाम बदलकर मुसलमानों का नामो निशान मिटाना चाहती है।

Update: 2023-03-03 11:32 GMT

संभल। समय-समय पर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि बीजेपी शहरों के नाम बदलकर मुसलमानों का नामो निशान मिटाना चाहती है।

शुक्रवार को संभल लोकसभा सीट के समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने दीपा सराय स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि भारत में हजारों शहर और कस्बे हैं, जिनमें से अनेक शहरों एवं कस्बों के नाम बदले जा रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से मुरादाबाद का नाम बदले जाने की मांग पर सपा सांसद ने कहां है कि मुसलमानों के नाम पर यदि किसी शहर या कस्बे का नाम है तो बीजेपी सरकार उसे बदलना चाहती है। ऐसा करके सरकार मुसलमानों को मिटाने की कोशिशों में लगी हुई है।

एसपी सांसद ने कहा है कि क्या नाम बदलने से भारत बदल जाएगा? हिंदुस्तान के हालात बदल जाएंगे? डॉक्टर वर्क ने कहा है कि नाम बदलने से क्या सब कुछ बदल जाएगा? उन्होंने कहा है कि कानून के हिसाब से सरकार चलनी चाहिए, इसके खिलाफ जाने की इजाजत किसी को भी नहीं है। कानूनी प्रक्रिया पर भी अमल किया जाना चाहिए। बुलडोजर चलाकर या फिर नाम बदल कर हिंदुस्तान नहीं बदला जा सकता है।

Tags:    

Similar News