सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा अपना इस्तीफा

SP पार्टी के MLA दारा सिंह ने MLA पद से इस्तीफा दिया है, उन्होंने इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंप दिया है।

Update: 2023-07-15 09:20 GMT

लखनऊ। मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंप दिया है।

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया था। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने दारा सिंह चौहान को मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। चुनाव में दारा सिंह चौहान को समाजवादी पार्टी के विधायक के रुप में जीत मिली।


आज दारा सिंह चौहान उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को एक पत्र सौंपते हुए विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के बाद फिर से सपा में शामिल हुए थे और अब उन्होंने अपना इस्तीफा देकर एक बार इस चर्चा को फिर से गर्म कर दिया है कि वह वापस भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।Full View

Tags:    

Similar News