SP उम्मीदवार का आरोप -BJP नहीं प्रशासन की हुई है जीत
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी ने कहा कि उनके खिलाफ भाजपा उम्मीदवार से नहीं बल्कि जिला एवं पुलिस प्रशासन जीता है।
एटा । उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अलीगंज ब्लॉक से चुनाव हारे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी ओमपाल सिंह यादव ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार से नहीं बल्कि जिला एवं पुलिस प्रशासन जीता है।
राज्य की योगी सरकार और जिला प्रशासन पर भड़ास निकालते हुये सपा नेता ने कहा " अगर मेरा चुनाव किसी कैंडिडेट से होता तो मुझे हार का कष्ट होता मगर मेरा चुनाव यहाँ के प्रशासन से था, पुलिस प्रशासन से था,अलीगंज के इंस्पेक्टर से था,अलीगंज की सर्किल की पुलिस से था। मै मानता हूं कि जिला और पुलिस प्रशासन निश्चित तौर पर सरकार के लिये बधाई का पात्र है जिन्होने यह मुकाबला जीत लिया है। "
उन्होने कहा कि अलीगंज इंस्पेक्टर ने 17 लोग मेरे घर से पकड़े जो मुझे वोट देने वाले थे,उनसे भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने का दवाब डाला गया मगर वे टस से मस नहीं हुये तो खुन्नस में उनमे से दो को इंस्पेक्टर अलीगंज उठाकर लाये। उनको अशोक रतन शाक्य , अवधपाल, सत्यपाल और मुकेश राजपूत के गुंडों ने भयंकर रूप में पिटाई की और उनसे कहा कि वोट दोगे कि नही दोगे, तो उन्होंने कहा कि चाहे सर काट दो वोट तो हम ओमपाल सिंह यादव को ही देंगे। हम पर चार मुकदमे लगाए। इंस्पेक्टर अलीगंज सीढ़ी लगाकर हमारे घर पर चढ़े। हमारे भाई के घर से लूट न करके लाये हों, हमारे पास पूरे प्रूफ हैं, वीडियो ग्राफी है।"
सपा प्रत्याशी ने कहा " ये सरकार भ्रष्ट है, मुख्यमंत्री भ्रष्ट है, हम लड़ते रहेंगे और संघर्ष करगे। एक साल बाद फिर अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। ये मेरी हार नही है ये जीत है पुलिस प्रशासन की।"
वार्ता