महिला सशक्तिकरण सेमिनार में छात्राओं को दी चुनौतियों से निदान...

उन्होनें महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न अधिनियमों की भी संक्षिप्त जानकारी छात्राओं से साझा की।;

Update: 2025-03-07 05:36 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के प्रतिष्ठित एसडी कॉलेज आफ कमर्स में महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित किए गए सेमिनार में छात्राओं को सशक्त एवं समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, जीवन शैली और करियर को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

एसडी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित किए गए सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश रितिश सचदेवा, विशिष्ट अतिथि हरि दत्त मिश्रा उपाध्यक्ष इंडियन योगा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर, सुमन लता कौर प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सचिन गोयल, डॉ राजीव कुमार एवं महाविद्यालय की डीन डॉक्टर नवनीत वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

छात्राएं सशक्त बने एवं समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं के उद्देश्य से आयोजित किए गए सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता अपर जनपद न्यायाधीश रितिश सचदेवा ने छात्राओं को बताया कि कैसे वह आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करते हुए स्वयं को सशक्त बना सकती है, परन्तु तकनीकों का प्रयोग हमें सावधानीपूर्वक करना चाहिए।


उन्होनें महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न अधिनियमों की भी संक्षिप्त जानकारी छात्राओं से साझा की ।

विशिष्ट अतिथि हरिदत्त मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए समान अवसर प्रदान किया जाना चाहिए । महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य महिलाओं को इस हद तक सशक्त बनाना है कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, जीवनशैली करियर आदि सहित अपने जीवन की चुनौतियों का स्वतंत्र रूप से सामना कर सकें।

महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी सुमनलता कौर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य यह है कि समाज सभी महिलाओ को अंतत: पुरुषों के बराबर अधिकार, स्थिति और शक्ति प्रदान करें ।

डा0 सचिन गोयल ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाएं सशक्त होकर समाज के हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं, जरूरत है समय - समय पर उनको प्रोत्साहित करने की, जिससे उनके मनोबल में वद्धि हो और वो अपनी पूरी शक्ति अपने उद्देश्यों का पूरा करने में लगा सकें ।

सेमिनार का संचालन डा0 नवनीत वर्मा ने किया और अंत में उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों व उपस्थित छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

सेमिनार को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का योगदान रहा ।Full View

Tags:    

Similar News