SSB कैंप में जवान को लगी गोली- सरकारी राइफल से चलाई थी गोली
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखीमपुर। भारत और नेपाल की सीमा पर डांगा में स्थित एसएसबी कैंप में जवान की गोली लगने से मौत हो गई है। 33 वर्षीय जवान ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली थी। गंभीर रूप से जख्मी हालत में हॉस्पिटल ले जाएं गए जवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
लखीमपुर के बेलरायां में भारत नेपाल सीमा पर डांगा स्थित एसएसबी कैंप में रह रहे 33 वर्षीय जवान संजय कुमार यादव ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
सरकारी रायफल से चली गोली एसएसबी जवान के चेहरे के पास गर्दन में जाकर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार की देर शाम सरकारी रायफल से चली गोली की आवाज को सुनकर एसएसबी कैंप एवं आसपास अफरा तफरी मच गई।
दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे साथी जवान गोली लगने से जख्मी हुए संजय कुमार यादव को निघासन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया है।
जवान द्वारा खुद को गोली मारने का क्या कारण रहा है? इसका अफसरों द्वारा पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिरोजाबाद के रहने वाले जवान की मौत के संबंध में अफसरों द्वारा परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।