लो कर लो बात- गाड़ियां नहीं हटाई तो बारातियों पर छोड़ दिया कुत्ता

इसी दौरान गांव का ही रहने वाला हरेंद्र यादव खेत से अपना ट्रैक्टर लेकर आ गया।

Update: 2024-11-15 06:26 GMT

अलीगढ़। रास्ते में खड़ी गाड़ियों को हटाने को लेकर हुए विवाद में गुस्सा कर स्थानीय व्यक्ति ने बारातियों के ऊपर अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया। कुत्ते के अटैक में कई बाराती और घराती काटने से घायल हो गए हैं। 6 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कार्यवाही में जुट गई है। 

दरअसल जनपद के गांव महगौरा के मजरा मढी में अशोक कुमार यादव के यहां शादी समारोह आयोजित किया गया था। हरियाणा के बल्लभगढ़ से उसकी बेटी की बारात आई थी। घर पर जिस समय देर रात जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था तो शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए बारातियों एवं रिश्तेदारों ने अशोक कुमार के घर के बाहर गली में अपनी गाड़ियां खड़ी कर रखी थी।

इसी दौरान गांव का ही रहने वाला हरेंद्र यादव खेत से अपना ट्रैक्टर लेकर आ गया। गली में खड़े वाहनों को जब उसने हटाने को कहा तो गाड़ी वालों ने अपनी गाड़ियां नहीं हटाई। इसे लेकर वह गाली गलौज करने लगा। बाद में ट्रैक्टर को छोड़कर धमकी देते हुए घर गया हरेंद्र वहां से अपने पालतू कुत्ते को ले आया और उसे बारातियों पर छोड़ दिया। कुत्ते ने अटैक करते हुए दुल्हन के पिता, चाचा, जीजा, भतीजे और भांजे समेत कई बारातियों को अपने नुकेले दांतों से काट लिया।

आरोप है कि इस दौरान आरोपी का पुत्र रामबाबू भी कुत्ते को उकसा रहा था, जिसके चलते उसने अन्य लोगों पर भी हमला बोल दिया। इस अटैक में घायल हुए छह लोगों को अस्पताल में ट्रीटमेंट दिलाया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई शिकायत के बाद पुलिस कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News