दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में इतने व्यक्ति गंभीर रूप से घायल.....
रामपुर गांव में अवैध हथियार के पैसों को लेकर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
अलवर, राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र के कोटकासिम थाना क्षेत्र में रामपुर गांव में अवैध हथियार के पैसों को लेकर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
थाना अधिकारी दारा सिंह ने बताया कि बानसूर के ज्ञानपुरा का रहने वाला कुलदीप राजपूत 19 ने रामपुर के रहने वाले मोहित यादव (20) को करीब 3 महीने पहले एक अवैध देसी पिस्टल सप्लाई की थी जिसके 25 हजार रुपए शनिवार को वह मोहित यादव के घर लेने के लिए आया था और उसके साथ भगाना गांव का रहने वाला राहुल उर्फ दूधिया (22) भी आया था। मोहित यादव ने जब पैसे देने के लिए मना किया तो उनके बीच कहासुनी हो गई और इसी दौरान मोहित यादव एवं उसके दोस्त गुजरीवास के रहने वाले गौतम (19 ) ने अवैध देसी हथियारों से राहुल और कुलदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे राहुल उर्फ दूधिया के तीन गोली लगी तो वही कुलदीप राजपूत के दो गोली लगी।
फायरिंग की इस वारदात में राहुल उर्फ दूधिया के एक गोली पीठ में एक हाथ पर एवं एक पैर में गोली लगी तो वही कुलदीप के एक पेट में और एक टांग में गोली लगी। मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए गए फायरिंग के वक्त गौतम और मोहित के साथ उसके अन्य 4 से 5 साथी और थे ये सभी लोग फायरिंग को अंजाम देकर रात में ही वहां से फरार हो गए। फायरिंग में दोनों ही घायलों का रेवाड़ी हरियाणा के पुष्पांजलि अस्पताल में इलाज चल रहा है वही गौतम और मोहित यादव दोनों ही आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।