सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत इतने लोगों की हुई मौत

रोहित (27) निवासी ग्राम इनायत नगर जनपद अयोध्या की मौके पर ही मौत हो गयी है।;

Update: 2025-02-15 04:20 GMT

बस्ती I उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पैकोलिया क्षेत्र में गौर-बभनान मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना मे दो सगे भाइयों समेत चार की मौत हो गयी है।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने शनिवार को बताया कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के गौर-बभनान मार्ग पर एक चार पहिया कार तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर ट्राली में घुस गयी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार दो सगे भाई मोनू (22), सोमनाथ (24) निवासी ग्राम बाबा बागेश्वर नगर बभनान थाना गौर जनपद बस्ती के अलावा पवन (24) निवासी ग्राम खमहरिया बुजुर्ग थाना छपिया जनपद गोण्डा तथा रोहित (27) निवासी ग्राम इनायत नगर जनपद अयोध्या की मौके पर ही मौत हो गयी है।

Tags:    

Similar News