रोडवेज बस और जीप की टक्कर में इतने लोगों की हुई मौत
जीप में कुल पांच लाग सवार थे, जीप में सवार सभी 33 एमएल के रहने वाले थे।;
जयपुर I राजस्थान में श्रीगंगानगर के पदमपुर में सोमवार को रोडवेज बस और जीप में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि श्रीगंगानगर से बीकानेर जा रही रोडवेज बस का पदमपुर के पास सामने से आ रही बोलेरो जीप से टक्कर हो गयी। हादसे में जीप में सवार एक महिला एवं दो पुरुष की मौत हो गयी। दो अन्य घायल हो गये। जीप में कुल पांच लाग सवार थे, जीप में सवार सभी 33 एमएल के रहने वाले थे।
घटना की सूचना मिलने पर पदमपुर थानाधिकारी सुरेंद्र राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पदमपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।