बाइक एवं कार के बीच हुई टक्कर में इतने लोगों की हुई मौत- मचा कोहराम

यहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को देखते हुए घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।;

Update: 2025-03-25 04:18 GMT

गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम-गरियाबंद 130 सी में कल देर रात सड़क हादसा हो गया। यहां तीन बाइक और कार के बीच हुए टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा राजिम-गरियाबंद मुख्यमार्ग पर स्थित सुरसाबांधा मोड़ पर तीन मोटरसाइकिल और ऑल्टो कार की आमने-सामने टक्कर के बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। सभी मृतक जेंजरा गांव के रहने वाले थे।

वहीं दुर्घटना में तीन लोग घायल है, जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को देखते हुए घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News