ट्रैक्टर ट्राली पलटने से इतने लोगों की हुई मौत- 15 लोग हुए घायल

घायलों मे पांच की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें चिकित्सकों ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया है।

Update: 2024-07-02 11:00 GMT

महोबा।  उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र मे मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से एक अबोध बालिका समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक रवीकान्त गौड़ ने बताया कि हमीरपुर जिले मे राठ क्षेत्र के सैदपुर गाँव के निवासी बड़ी संख्या मे ग्रामीण आषाण माह के पहले मंगलवार पर विख्यात काकुन के महावीर मंदिर मे पूजन अनुष्ठान के लिए ट्रैक्टर मे सवार होकर जा रहे थे कि तभी पहरेता गाँव के पास ऊबड़ खाबड़ सड़क मे ट्रेक्टर ट्राली पलट गयी और उसमें सवार लोग नीचे दब गये।

सूचना मिलते ही पुलिस की पीआरवी टीम और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरू किया और श्रद्धालुओं को ट्राली से बाहर निकाला।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर चरखारी के उप जिलाधिकारी ने घटना स्थल पर रेसक्यू की कमान संभाली है। दुर्घटना मे ढाई वर्ष की मासूम वर्षा और 28 वर्षीय एक युवती प्रीति की मोके पर मौत हो गयी जबकि 15 अन्य श्रद्धालु घायल हुये, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया गया है। घायलों मे पांच की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें चिकित्सकों ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया है।

Tags:    

Similar News