ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से इतने लोगों की हुई मौत- मचा कोहराम
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।;
बगहा। बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले में चौतरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह कुहासे के दौरान हमीरा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुआल से लदा एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ट्रैक्टर ट्राली से दबकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान हमीरा गांव निवासी सत्यनारायण पंडित और नगई यादव के पुत्र सुभान यादव के रूप में की गयी है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रेलर के नीचे दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।