खाई में 42 सीटर बस गिरने के हादसे में अब तक 36 की मौत- 19 जख्मी

हल्द्वानी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि 15 घायलों का इलाज रामनगर के अस्पताल में चल रहा है।

Update: 2024-11-04 07:55 GMT

अल्मोड़ा। गढ़वाल- रामनगर मार्ग पर सल्ट के पास हुए हादसे में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस दुर्घटना में अभी तक 36 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। इस हादसे में जख्मी हुए 19 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायल हुए लोगों को अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करते हुए इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

शनिवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बड़े सड़क हादसे में यात्रियों से खचाखच भरी बस के खाई में गिर जाने से 36 लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 19 लोगों में से तीन यात्रियों को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है।

एक जख्मी यात्री को हल्द्वानी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि 15 घायलों का इलाज रामनगर के अस्पताल में चल रहा है।

रेस्क्यू अभियान चलाने वाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने बस के साथ खाई में गिरे 36 यात्रियों के शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे के पीड़ित लोगों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करते हुए इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News