सीमा पार से स्नाइपर अटैक- फायरिंग में एक जवान हुआ घायल
सूत्रों से मिली खबरों में बताया गया है कि बॉर्डर पार से दुश्मनों द्वारा स्नाइपर अटैक किया गया है।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी में सीमा पार से किए गए स्नाइपर अटैक के दौरान की गई फायरिंग की चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए कमांड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जनपद के नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से की गई गोलीबारी की चपेट में आकर सेना का एक जवान घायल हो गया है, जिसकी पहचान मन कुमार बैगा के रूप में की गई है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली खबरों में बताया गया है कि बॉर्डर पार से दुश्मनों द्वारा स्नाइपर अटैक किया गया है। फिलहाल सीमा पार से की गई फायरिंग की चपेट में आकर जख्मी हुए जवान को उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया गया है।