एक्सप्रेस वे पर पलटी स्लीपर बस डिवाइडर तोड़ दूसरी तरफ पहुंची- 25 से...

हादसा होते ही बस के साथ गिरी सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

Update: 2024-05-29 05:12 GMT

बांदीकुई। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को लेकर फर्राता भरते हुए दौड़ रही स्लीपर बस अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ पहुंची बस में सवार एक युवती की मौत हो गई है। घायल हुए 25 से भी ज्यादा यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर उत्तराखंड के हरिद्वार से चलकर जयपुर जा रही स्लीपर बस बांदीकुई पहुंचने के बाद मध्य में बने डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर 10 फीट नीचे जाकर पलट गई। हादसा होते ही बस के साथ गिरी सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

बांदीकुई सोमाडा गांव के पास तकरीबन 200 मीटर रॉन्ग साइड में चलने के बाद हाईवे से तकरीबन 10 फीट नीचे जाकर टी बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे।

इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस एंबुलेंस साथ लेकर मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल पर जमा लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बस से बाहर निकल गए 25 से भी ज्यादा घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बरेठा निवाई टोंक की रहने वाली 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News