ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी स्लीपर बस- मची चीख पुकार- दो की मौत

चालक इरफान को आई नींद की झपकी के चलते स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई।

Update: 2024-07-25 04:41 GMT

फिरोजाबाद। लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे से होते हुए तकरीबन 150 यात्रियों को लेकर जा रही स्लीपर बस पीछे से ट्रक में घुस गई। इस हादसे में चालक और एक यात्री की मौके पर मौत हो गई है। जख्मी हुए आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को बहराइच से सवार हुए 150 यात्रियों को लेकर स्लीपर बस देश की राजधानी दिल्ली जा रही थी। अधिकांश मजदूर वर्ग के यात्रियों को लेकर जा रही यह स्लीपर बस जिस समय तड़के तकरीबन 3 बजे आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 58 पर पहुंची, तभी अचानक हापुड़ निवासी चालक इरफान को आई नींद की झपकी के चलते स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई।

टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ और उसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। हादसा होते ही मौके पर पहुंचे आसपास के लोग पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बस के भीतर से निकाले गए तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक जख्मी यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में मौत का निवाला बने चालक इरफान तथा एक अन्य यात्री के शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News