बारात में हुई आतिशबाजी में छह लोग हुए घायल- मची अफरा तफरी

घायल के भाई सलमान ने बताया कि आतिशबाजी के कारण बारूद के टुकड़े लगने से यह हादसा हुआ।

Update: 2024-11-12 06:51 GMT

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में सोमवार रात एक बारात में हुई आतिशबाजी के दौरान छह लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, कोतवाली देहात के रंजीतपुर आदिलपुर गांव के निवासी कोटेदार के बेटे की शादी के अवसर पर बारात कल रात को दरगाह थाना क्षेत्र की ओर रवाना हुई। जैसे ही बारात दरगाह के पूर्वी गेट पर पहुंची, वहां आतिशबाजी शुरू हो गई।

इस दौरान बारूद के टुकड़े कई लोगों के ऊपर गिर गए, जिससे वे घायल हो गए। घायलों में गोली पुत्र इमाम बक्श और रिजवान पुत्र पुत्तन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल के भाई सलमान ने बताया कि आतिशबाजी के कारण बारूद के टुकड़े लगने से यह हादसा हुआ।Full View

Tags:    

Similar News