आरक्षण को लेकर बिगड़े हालात- दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का फरमान

इसके बावजूद दंगाइयों की भीड़ सड़क पर उतरकर हिंसा का नंगा नाच कर रही है।

Update: 2024-07-21 05:50 GMT

नई दिल्ली। सरकारी नौकरियों में आरक्षण बहाली के अदालती आदेशों के खिलाफ भड़की हिंसा से बिगड़ी स्थिति को काबू में करने के लिए लगाएं गए कर्फ्यू के बावजूद दंगाइयों की करतूत जारी रहने पर सरकार की ओर से अब दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं। उधर रविवार को सिविल सेवा की नौकरी में कोटा खत्म करने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है।

रविवार को बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने के खिलाफ भडकी हिंसा को थामने के लिए शनिवार को पुलिस द्वारा पूरे देश में लगाया गया कर्फ्यू अब कठोरता के साथ लागू कर दिया गया है और सैन्य बलों ने राष्ट्रीय राजधानी ढाका के अलावा विभिन्न हिस्सों में गस्त की है। इसके बावजूद दंगाइयों की भीड़ सड़क पर उतरकर हिंसा का नंगा नाच कर रही है।


इस हिंसा पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से अब पुलिस को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया गया है। राजधानी ढाका और बांग्लादेश के अन्य शहरों में सड़कों एवं यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों को देखते हुए मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है।

कुछ टेलीविजन समाचार चैनल में भी कामकाज बंद हो गया है और अधिकांश बांग्लादेशी समाचार पत्रों की वेबसाइट नहीं खुल रही है। मंगलवार से जारी हुई हिंसा की वारदातों में अभी तक 103 लोगों की मौत होना बताई जा रही है, लेकिन यह संख्या 130 से अधिक होना मानी जा रही है।

Tags:    

Similar News