नोटबंदी का साइड इफेक्ट- 2000 का नोट देते ही सवारी पर टूट पड़ा ऑटो चालक

मारपीट को देखकर इकट्ठा हुए लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।

Update: 2023-05-21 06:49 GMT

गाजियाबाद। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 2000 रुपए का नोट चलन से बाहर किए जाने के ऐलान के बाद अब इसके साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं। गाजियाबाद के मोदीनगर के राज चोपला पर जैसे ही सवारी ने 2000 रुपए का नोट ऑटो चालक की तरफ बढ़ाया वैसे ही ऑटो ड्राइवर सवारी के ऊपर बुरी तरह से टूट पड़ा। मारपीट को देखकर इकट्ठा हुए लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। 


दरअसल मेरठ जनपद के परतापुर में रहने वाला अवधेश कुमार ऑटो में सवार होकर मोदीनगर के राज चोपला पर पहुंचा था। ऑटो से उतरने के बाद किराया काटने के लिए उसने दो हजार रुपये का नोट ऑटो चालक के हाथ में थमा दिया। ऑटो ड्राइवर ने 2000 रुपए का नोट बंद होने की बात कहते हुए नोट को लेने से इनकार कर दिया।

इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। लेकिन बात नहीं बनी। लंबी कहासुनी के बाद ऑटो चालक ने दो हजार रुपये का नोट थमाने वाले यात्री को पीटना शुरू कर दिया। सरेराह चोपले पर ऑटो चालक एवं सवारी के बीच हो रही मारपीट को देखकर इकट्ठा हुए लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद युवक ने किराए के खुले पैसे आटो चालक को दिए, तब मामला रफा-दफा हुआ।Full View

Tags:    

Similar News