ज्ञानवापी में खुला श्रृंगार गौरी मंदिर- दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
रास्ते पर श्रद्धालु भक्ति के गानों पर झूमते हुए हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे।;
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर की दीवार पर स्थापित मां श्रृंगार गौरी के मंदिर को दर्शनों के लिए खोल दिया गया है। चैत्र नवरात्र के चौथे दिन खोले गए मां श्रृंगार गौरी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
बुधवार को वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की दीवार पर स्थापित मां श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। चैत्र नवरात्र महोत्सव के चौथे दिन साल में एक दिन पूजा के लिए खोले जाने वाले मां श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं को समय दिया गया है।
ज्ञानवापी केस को लेकर वाद दायर करने वाली चार महिलाओं एवं उनके वकील विष्णु शंकर जैन के नेतृत्व में श्रद्धालु मां श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे हैं। विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि अदालत में ज्ञानवापी केस को लेकर हमारी जीत हो ऐसी कामना माता रानी से की गई है।
सत्यनारायण मंदिर और विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर- 4 बी से सवेरे 8:30 बजे पुलिस और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की एंट्री कराई गई। दोपहर 12:00 तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर मंदिर की मुक्ति के लिए माता रानी से प्रार्थना की।
इससे पहले सवेरे के समय ज्ञानवापी मुक्ति महा परिषद के बैनर तले श्रद्धालुओं का एक जत्था गंगा से जल लेकर निकला। रास्ते पर श्रद्धालु भक्ति के गानों पर झूमते हुए हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे।