चुनाव से पहले बीजेपी को झटका-4 बार के विधायक ने उतारा भगवा चोला
उनका कहना है कि जयनारायण व्यास सिद्धपुर विधानसभा सीट से टिकट जाते हैं और इसके लिए वह पार्टी के संपर्क में बने हुए हैं।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही इलेक्शन की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी को उस समय करारा झटका लगा है जब पार्टी के सीनियर नेता एवं चार बार के विधायक ने भगवा चोला उतारते हुए बीजेपी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कांग्रेस अथवा आम आदमी पार्टी में शामिल होने का भी विकल्प अपने लिये खुला रखा है।
शनिवार को गुजरात के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्य में बीजेपी के चार बार के एमएलए जय नारायण व्यास ने कहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए परेशानर महसूस कर रहा था। इसलिए मैं भगवा चोला उतारकर अब पार्टी से इस्तीफा देते हुए आजाद हो रहा हूं।
उन्होंने कहा है कि मैंने अपने लिए सभी विकल्पों को खुला रखा है। मैं सिद्धपुर विधानसभा सीट से विधानसभा का इलेक्शन जरूर लडूंगा। चार बार के एमएलए जयनारायण व्यास ने अपने इस्तीफे में निजी कारणों को पार्टी छोड़ने की वजह बताया है। उधर कांग्रेस के एक नेता ने दबी जबान से कहा है कि बीजेपी छोड़कर बाहर आए जय नारायण व्यास की पार्टी हाईकमान से बात चल रही है। उनका कहना है कि जयनारायण व्यास सिद्धपुर विधानसभा सीट से टिकट जाते हैं और इसके लिए वह पार्टी के संपर्क में बने हुए हैं।