संभल जा रहे शिवसेना प्रदेश महासचिव नजरबंद- कार्यकर्ताओं का हंगामा
बृहस्पतिवार की देर रात को ही उनके फूल बाग कॉलोनी स्थित आवास पर नजर बंद कर दिया।
मेरठ। संभल जाकर हरिहर मंदिर में जलाभिषेक का ऐलान करने वाले शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रदेश महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी को पुलिस ने नजर बंद कर दिया। शिव सैनिकों को जब इसका पता चला तो उन्होंने महासचिव के आवास पर पहुंचकर प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया। इस दौरान शिव सैनिकों की पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई है।
शुक्रवार को संभल जाकर हरिहर मंदिर में जलाभिषेक का ऐलान करने वाले शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे के प्रदेश महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर को पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात को ही उनके फूल बाग कॉलोनी स्थित आवास पर नजर बंद कर दिया।
थाना नौचंदी पुलिस और सीओ सिविल लाइन द्वारा प्रदेश महासचिव को नजर बंद किए जाने का जब आज सवेरे शिव सैनिकों को पता चला तो बड़ी संख्या में शिव सैनिक धर्मेंद्र तोमर के फूल कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंच गए और प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया।
इस दौरान धर्मेंद्र तोमर एवं शिव सैनिकों की पुलिस के साथ तीखी झड़पें भी हुई है। इस दौरान धर्मेंद्र तोमर ने कहा है कि पिछले 30 सालों से शिवसेना की मुरादाबाद इकाई संभल में स्थित हरिहर मंदिर की मुक्ति के लिए आंदोलन चल रही है।
इसी कड़ी में मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से भी शिव सैनिक जलाभिषेक के लिए संभल कूच करने वाले थे, लेकिन सभी जनपदों में स्थानीय पुलिस द्वारा संभल जाने की तैयारी कर रहे शिव सैनिकों को नजर बंद कर दिया गया है।