शिवसेना ने उठाई डिमांड- मुस्लिम होटल से हटे हिंदू देवी देवताओं के नाम

हिंदू देवी देवताओं के नाम रखते हुए अनेक मुस्लिम लोगों द्वारा होटल खोले गए हैं।

Update: 2024-07-09 11:42 GMT

मुजफ्फरनगर। अनौपचारिक रूप से शुरू हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 2024 के मददेनजर शिवसेना ने हाईवे समेत अन्य कांवड़ यात्रा मार्गों पर खुले मुस्लिम होटलों से हिंदू देवी देवताओं के नाम हटवाने की डिमांड उठाई है। शिवसेना ने इस मामले को लेकर शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई है।

मंगलवार को शिवसेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और डिमांड उठाई कि हाईवे समेत जिले के सभी कांवड़ यात्रा मार्गो पर खोले गए मुस्लिम होटलों से हिंदू देवी देवताओं के नाम हटाए जाएं।

श्रावण मास की अनौपचारिक रूप में आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा को लेकर शिवसेना नेताओं की ओर से कहा गया है कि उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार से करोड़ श्रद्धालु कांवड़ में पवित्र गंगा जल लेकर हाइवे समेत अन्य कांवड़ यात्रा मार्ग से होकर गुजरते हैं। लेकिन इन मार्गों पर हिंदू देवी देवताओं के नाम रखते हुए अनेक मुस्लिम लोगों द्वारा होटल खोले गए हैं।

मुस्लिम संचालकों की ओर से अपने होटल पर लगाए गए साइन बोर्ड पर हिंदू देवताओं के नाम लिखे गए हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सौंपे ज्ञापन में शिवसेना के पदाधिकारियों ने बताया है कि अगले महीने की 2 अगस्त को शिवरात्रि का पर्व है, जिसके चलते बड़ी संख्या में गंगा जल लेकर आने वाले कावड़ियों का जनपद में आगमन शुरू हो चुका है।

लेकिन अभी तक व्यवस्थाएं सुचारू नहीं की गई है, जिससे शिव भक्ति का कांवड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनकी आस्था पर भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। शिवसेना ने जिले की सीमा में हाईवे समेत अन्य कांवड़ यात्रा मार्ग पर खड़े गूलर आदि के पेड़ कटवाने के साथ बझैडी बायपास, अंडरपास, सरवट क्षेत्र में हुए जल भराव एवं टूटी-फूटी सड़कों को लेकर नाराजगी जताते हुए इनकी मरम्मत करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News