शिवराज आज ओंकारेश्वर में 'एकात्मता की मूर्ति' का करेंगे अनावरण
CM शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में 'एकात्मता की मूर्ति' का अनावरण और 'अद्वैत लोक' का शिलान्यास करेंगे।
ओंकारेश्वर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में 'एकात्मता की मूर्ति' का अनावरण और 'अद्वैत लोक' का शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान ओंकारेश्वर के मान्धाता पर्वत पर बनी 108 फीट ऊंची आचार्य शंकर की मूर्ति का अनावरण होगा। मुख्यमंत्री देश भर से आए हुए साधु संतों का स्वागत करेंगे। यहां आचार्य शंकर के जीवन पर आधारित संग्रहालय अद्वैत लोक और अद्वैत वेदांत दर्शन के अध्ययन व शोध के लिए आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना होगी।
लगभग पांच हजार संत मनीषी और विशिष्ट जन समारोह के साक्षी बनेंगे। 101 बटुक वेदोच्चार एवं शंखनाद करेंगे। सभी साधु संतों का मुख्यमंत्री श्री चौहान केरल की पारंपरिक पद्धति से स्वागत करेंगे। समारोह में वैदिक यज्ञ होगा और शैव परंपरा के नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन करते हुए अन्नपूर्णा (भोजन प्रसदीय) स्थल पहुंचेंगे। सिद्धवरकूट पर शिवोहम और एकाग्र समवेत नृत्य होगा। एकात्मता यात्रा फिल्म का प्रदर्शन, शंकर संगीत, शांति पाठ और संत विमर्श भी होगा। लगभग 800 करोड़ रुपए की लागत का अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान तक्षशिला जैसा होगा।
वार्ता