शिवसेना का दावा-महाराष्ट्र में नियंत्रित हो गई है कोरोना की दूसरी लहर

शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की पहली लहर के बाद अब दूसरी लहर को भी नियंत्रित कर लिया गया है।

Update: 2021-05-18 07:41 GMT

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण की कहर बरपा रही दूसरी लहर को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने नियंत्रित करने कर लेने का दावा करते हुए कहा है कि सरकार अब चक्रवाती तूफान ताउते का मुकाबला करते हुए इसके साथ निपट लेगा।

मंगलवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि महाराष्ट्र आपदाओं को झेलने और उनसे निपटने का आदी हो चुका है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित कर लेने के बाद अब आए चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से पैदा हुए संकट से भी राज्य सफलतापूर्वक निकलने का रास्ता खोज ही लेगा। शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र के लिए चक्रवाती तूफान की रूप में आया संकट कोई नया नहीं है और राज्य इस प्रकार के संकटों का सामना करने और उनसे निपटने का अब आदी हो चुका है। राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी सरकार के तीन प्रमुख घटक दलों में से शिवसेना एक मुख्य राजनैतिक दल है।

सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की पहली लहर के बाद अब दूसरी लहर को भी नियंत्रित कर लिया गया है। महाराष्ट्र पिछले साल आये निसर्ग नामक चक्रवाती तूफान को हरा चुका है। अब महाराष्ट्र में आए ताउते चक्रवात के संकट से भी राज्य को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया जाएगा। महाराष्ट्र में सोमवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के 26616 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54 लाख 5 हजार 68 हो गई है। जबकि संक्रमण के कारण हुई 516 मौतों के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 82486 के आंकड़े तक पहुंच गई है।

Tags:    

Similar News