नसरुल्ला की मौत पर शियाओं की भीड़ सड़क पर- फूंके नेतन्याहू बाइडन के...

प्रदर्शनकारियों को रोकने की जब पुलिस द्वारा कोशिश की गई तो पुलिस के साथ धक्का मुक्की हो गई।

Update: 2024-10-02 05:55 GMT

लखनऊ। इजरायल की ओर से किए गए मिसाइल अटैक में हिजबुल्ला के चीफ नसरुल्लाह की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरी शिया समुदाय के लोगों की भीड़ ने छोटा इमामबाड़े से लेकर घंटाघर तक कैंडल मार्च निकालते हुए नसरुल्ला की मौत पर गहरा रोष जताया।

राजधानी लखनऊ में हिजबुल्ला के चीफ नसरुल्ला की मौत को लेकर बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन के बीच मंगलवार की रात लगातार तीसरे दिन शिया समुदाय ने सड़क पर उतरते हुए इसराइल और अमेरिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

मंगलवार की रात तकरीबन 10:00 बजे सड़क पर उतरी 5000 से भी ज्यादा शिया समुदाय के लोगों की भीड़ ने राजधानी के छोटे इमाम बाड़े से लेकर घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एवं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के पोस्टर जलाकर इनके खिलाफ जोरदार नारे बुलंद किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने की जब पुलिस द्वारा कोशिश की गई तो पुलिस के साथ धक्का मुक्की हो गई।

Tags:    

Similar News