शाहरुख आसिफ का कमाल- 4 घंटे के भीतर छीन डाले 26 मोबाइल-अब..
शाहरुख और आसिफ ने आपस में मिलकर चार घंटे के भीतर 26 लोगों के मोबाइल फोन छीन डाले
नई दिल्ली। 4 घंटे के भीतर 26 मोबाइल फोन छीन कर पुलिस की चक्करघिन्नी बनाकर रख देने वाले दो उठाईगिरों को पुलिस ने 650 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनकर सरेआम फरार हो जाने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शाहदरा सुरेंद्र चौधरी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए मोबाइल लुटेरे शाहरुख और आसिफ ने आपस में मिलकर चार घंटे के भीतर 26 लोगों के मोबाइल फोन छीन डाले थे। डीसीपी ने बताया है कि पुलिस को शाहरुख एवं आसिफ को गिरफ्तार करने में 650 सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी पड़ी है।
अरेस्ट किए गए आसिफ और शाहरुख ने बताया है कि वह मोबाइल लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद 10- 15 दिन के लिए राजधानी दिल्ली से गायब हो जाते थे और जब मामला ठंडा हो जाता था तो वापस राजधानी पहुंच कर अपने काम में जुट जाते थे।