बॉर्डर पर BSF का पाकिस्तान को करारा जवाब- घुसपैठ की कोशिश...
इस बाबत विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।;
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पर अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने वाले पाकिस्तान को करार जवाब देते हुए उसकी तरफ की गई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जवानों को जैसे ही घुसपैठ होने की भनक लगी वैसे ही सक्रिय हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है।
बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार की जा रही हिमाकत के अंतर्गत शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात जम्मू सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ना काम कर दिया है।
शनिवार को सीमा सुरक्षा बल की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की भनक जैसे ही पेट्रोलिंग कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों को लगी, वैसे ही सक्रिय हुए जवानों ने पाकिस्तान की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया।
इस पूरे घटनाक्रम में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को भी मार गिराया है। इस बाबत विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।