कवाल के शाहनवाज हत्याकांड की नहीं हो सकी आज सुनवाई
बचाव पक्ष की ओर से दाखिल की गई अर्जी के बाद कोर्ट ने आज होने वाली सुनवाई को स्थगित कर दिया है।
मुजफ्फरनगर। जनपद की जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में वर्ष 2013 की 27 अगस्त को हुए शाहनवाज हत्याकांड के मामले की आज सुनवाई नहीं हो सकी है। बचाव पक्ष की ओर से दाखिल की गई अर्जी के बाद कोर्ट ने आज होने वाली सुनवाई को स्थगित कर दिया है।
मंगलवार को जिला अदालत में वर्ष 2013 की 27 अगस्त को जनपद की जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में लडकी से छेडछाड के मामले को लेकर हुए झगडे के बाद अंजाम दिए गए शाहनवाज हत्याकांड की सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है।
गांव कवाल में रहने वाले तीन युवकों गौरव, सचिन एवं शाहनवाज की मौत के बाद मुजफ्फरनगर में दंगा भड़क गया था और कई दिनों तक जिले के हालात सामान्य नहीं हो सके थे। कवाल में हुए शाहनवाज हत्याकांड के मामले में बचाव पक्ष के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल की ओर से अदालत में अर्जी दाखिल करते हुए आज होने वाली सुनवाई को स्थगित करने का लिए कहा गया था।
मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे सप्तम शक्ति सिंह ने उनकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए शाहनवाज हत्याकांड की सुनवाई 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है। इस मौके पर शाहनवाज के पिता सलीम एवं आरोपी रविंद्र आदि कोर्ट में पेश हुए।