राजभवन में महिलाकर्मी का यौन उत्पीड़न- गवर्नर के खिलाफ दी शिकायत

यह मुझे बदनाम करने की साजिश है और मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए आने में शिकायत दी गई है।

Update: 2024-05-03 05:12 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति में उस समय भारी गर्माहट आ गई, जब राजभवन में काम करने वाली महिला कर्मी ने राज्य के गवर्नर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हरे स्ट्रीट थाने में अपनी लिखित शिकायत दी है।

पश्चिम बंगाल के राजभवन में काम करने वाली महिला ने राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस समय वह इसी साल के मार्च महीने की 24 तारीख को स्थाई नौकरी के लिए अपना आवेदन राज्यपाल के पास लेकर गई थी तो उस समय राज्यपाल ने उसके साथ बुरी तरह से बदसलूकी की थी।

महिला कर्मी का आरोप है कि बृहस्पतिवार को भी जब ठीक ऐसा ही हुआ और राज्यपाल ने उसके साथ बदसलूकी की तो वह तुरंत राजभवन के बाहर तैनात पुलिस अफसर के पास अपनी शिकायत लेकर गई।

हालांकि पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से राजभवन में काम करने वाली महिला के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि यह मुझे बदनाम करने की साजिश है और मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए आने में शिकायत दी गई है।

उन्होंने कहा है कि अंत में सत्य की जीत होगी क्योंकि मैं बनावटी नॉरेटिव से डरने वाला व्यक्ति नहीं हूं। यदि कोई मुझे बदनाम करके चुनावी लाभ हासिल करना चाहता है तो भगवान उसका भला करें।

Tags:    

Similar News