राज्य सभा में कई सदस्यों ने शपथ ली

राज्यसभा में कांग्रेस की रजनी पाटिल समेत पांच सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी।

Update: 2021-11-29 07:32 GMT
The Vice President and Chairman, Rajya Sabha, M. Venkaiah Naidu at the 8th meeting of the Hindi Salahkar Samithi of the Rajya Sabha, in Hyderabad on October 03, 2019. The Deputy Chairman of Rajya Sabha, Harivansh, the Members of Parliament and other dignitaries are also seen.

नयी दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस की रजनी पाटिल समेत पांच सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम. वेंकैया नायडू ने रजनी पाटिल को सदस्यता की शपथ दिलायी। पाटिल ने मराठी में शपथ ली। सदस्यों ने उनका मेजें थपथपा कर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सभापति और सदस्यों का अभिवादन किया।

वैंकय्यू नायडू ने तमिलनाडु से निर्वाचित एम. मोहम्मद अब्दुल्ला को शपथ दिलाई। अब्दुल्ला सफेद धोती और शर्ट पहने हुए थे। उन्होंने तमिल में शपथ ली।

तमिलनाडु से ही निर्वाचित के.आर.एन राजेश कुमार ने भी तमिल में शपथ ली। वह भी सफेद धोती और शर्ट पहने हुए थे। इसी राज्य से निर्वाचित कनिमोझी एम.के. ने भी शपथ ली। इसके अलवा एल. फ्लेरो को भी राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। वह पश्चिम बंगाल से सदन के सदस्य चुने गए हैं। उन्होंने कोंकणी में शपथ ली।





 


Tags:    

Similar News