फाल्ट से टूटे हाईटेंशन लाइन के करंट से सात पशुओं की मौत- सड़क जाम कर..
मुआवजे की मांग करते हुए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
मेरठ। फाल्ट की वजह से हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर जाने से उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर सात पशुओं की मौत हो गई है। पशुओं की मौत से भारी नुकसान होने से आहत लोगों ने जमकर हंगामा किया। मुआवजे की मांग करते हुए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
बृहस्पतिवार को महानगर के लोहिया थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर में होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। जिसके चलते टूटकर गिरे हाईटेंशन लाइन में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर 7 लोगों के पशुओं की मौत हो गई।
एक साथ सात पशुओं की मौत होने से गुस्साए ग्रामीणों ने हापुड रोड की जुबेदा मस्जिद के पास पहुंचकर सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाएं बच्चों सहित गांव के लोगों के साथ सड़क पर जमकर बैठ गई, जिससे दोनों तरफ का यातायात जहां का तहां थम गया और तकरीबन 3 किलोमीटर लंबे जाम में लोग बुरी तरह से फंस गए।
ग्रामीणों ने मांग उठाई कि पहले उन्हें इस नुकसान का मुआवजा दिया जाए। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था, बल्कि थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने में लगी हुई है।