स्वरोजगार है उद्यमिता का अवतरण मंच :कपिलदेव
मिशन रोजगार के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने MSME विभाग द्वारा आयोजित लोन मेले का शुभारंभ किया।
लखनऊ। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ 3.54 लाख इकाईयों को 10,390 करोड़ रुपये का ऋण व 5,000 प्रशिक्षित लोगों को टूल किट भेंट की।
मिशन रोजगार के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने MSME विभाग द्वारा आयोजित लोन मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में 3.54 लाख इकाईयों को 10,390 करोड़ रुपये के ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।
मेले में उपस्थित मुजफ्फरनगर सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं MSME विभाग के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 'एक जनपद - एक उत्पाद' योजना के अंतर्गत स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के साथ 5,000 प्रशिक्षितों को टूल किट भेंट कराई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जनपदों के लाभार्थियों से वर्चुअल वार्ता कर बधाई दी और उनमें आत्मनिर्भरता का जोश भरा।
व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही स्वरोजगार में लगा व्यक्ति कुछ नया सोचता है तथा अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए कदम उठाता है तब वह उद्यमी बन जाता है। इस प्रकार स्वरोजगार उद्यमिता के लिए अवतरण मंच है। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार से गरीबी दूर होने तथा व्यक्तिगत आय बढ़ने के साथ-साथ राष्ट्रीय आय में भी वृद्धि होती है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न नये भारत के निर्माण में एक अहम पहलू है।