पाक से आई सीमा हैदर यूपी एटीएस की हिरासत में- पूछताछ जारी

नेपाल होते हुए भारत आई सीमा हैदर को अपने निशाने पर लेते हुए यूपी एटीएस ने उसके ऊपर कानूनी शिकंजा कस दिया है।

Update: 2023-07-17 11:40 GMT

नई दिल्ली। अवैध तरीके से पाकिस्तान से निकलकर नेपाल होते हुए भारत आई सीमा हैदर को अपने निशाने पर लेते हुए यूपी एटीएस ने उसके ऊपर कानूनी शिकंजा कस दिया है। पूछताछ के लिए हिरासत में ली गई सीमा हैदर से यूपी एटीएस की पूछताछ जारी है। एटीएस ने सीमा के आई कार्ड हाई कमीशन को भेजे हैं। अब किसी भी समय सीमा की गिरफ्तारी का ऐलान किया जा सकता है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध तरीके से पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर के ऊपर कानूनी शिकंजा कसते हुए उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। आईबी से मिले इनपुट के आधार पर यूपी एटीएस को पता चला है कि भारत पहुंची सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार और उसका भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है।


इसके बाद सीमा पर आई एस आई का एजेंट होने का शक होते ही यूपी एटीएस द्वारा नोएडा से सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ का सिलसिला चलाया जा रहा है। सीमा हैदर के बारे में विभिन्न जानकारियां जुटा रही यूपी एटीएस सचिन के व्हाट्सएप चैन और तमाम सबूतों के आधार पर इस मामले की जांच करेगी। जानकारी मिल रही है कि सीमा हैदर को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।Full View

Tags:    

Similar News