बुजुर्ग को फटे हाल देख सिपाही का दिल पसीजा और पैरों में पहनाये..

बुजुर्ग को देखकर सिपाही का दिल पसीजा, मानवता दिखाते हुए सिपाही ने जूते लाकर बुजुर्ग के पैरों में अपने हाथों से पहनाये।

Update: 2023-07-22 10:16 GMT

कानपुर। चिलचिलाती धूप में फटे जूते पहनकर आ रहे बुजुर्ग को फटे हाल देखकर सिपाही का दिल बुरी तरह से पसीज गया और मानवता दिखाते हुए सिपाही ने नए जूते लाकर बुजुर्ग के पैरों में अपने हाथों से पहनाये। बुजुर्गों की सेवा करते समय सिपाही की आंखें भी नम हो गई। मौके पर मौजूद जिस किसी ने भी इस नजारे को देखा वह भावविभोर होकर सिपाही एवं बुजुर्गों को देखता ही रह गया।


दरअसल एक वृद्ध कुछ दिनों पहले अपनी शिकायत लेकर पुलिस आयुक्त के पास पहुंचा था। उसके पैरों में फटे हुए जूते थे, बुजुर्ग का जब काम नहीं हुआ तो शुक्रवार की दोपहर वह दोबारा से पुलिस कमिश्नरेट पहुंचा तो वहां पर तैनात सिपाही ने बुजुर्ग को पहचान लिया। उसने देखा कि जब कुछ दिन पहले बुजुर्ग पुलिस आयुक्त के दफ्तर में आया था तो उस दिन भी बुजुर्ग के पैरों में यही फटे हुए जूते थे और आज भी उसके पैरों में वही फटे हुए जूते है।


सिपाही तुरंत पुलिस आयुक्त दफ्तर के पास स्थित बाजार में पहुंचा और वहां से खरीदकर लाए गए नये जूते बुजुर्ग को सिपाही ने अपने हाथों से पहनाये। सिपाही के ऊपर आशीर्वाद की बौछार करते हुए बुजुर्ग ने कहा कि इसी तरह से मदद करते हुए इस कहावत को बदल देना कि पुलिस केवल खराब व्यवहार करती है। सिपाही के इस मानवता भरे चेहरे को जिस किसी ने भी देखा वह बुजुर्ग के पैरों में पहनाये जा रहे जूतों के नजारे को एक टक देखता ही रह गया।Full View

Tags:    

Similar News