सनातन में महिलाओं का सम्मान देख मेहनाज बनी मीनाक्षी- शौहर से थी दुखी

बस इससे प्रभावित होकर उसने हिंदू संगठनों के लोगों से संपर्क करने के बाद आज सनातन धर्म अपनाया है।

Update: 2024-09-06 07:51 GMT

भोपाल। पति की प्रताड़ना से बुरी तरह से परेशान हुई मुस्लिम महिला ने अपने दो बच्चों के साथ धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। मुस्लिम महिला ने कहा है कि वह सनातन परंपरा में महिलाओं के होने वाले सम्मान को देखकर हिंदू धर्म में शामिल हो रही है।

मध्य प्रदेश के मंदसौर जनपद में रहने वाली मुस्लिम महिला मेहनाज बी ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने दो बच्चों के साथ हिंदू धर्म अपना लिया है। मंदसौर जनपद के धामनार गांव की रहने वाली 30 साल की मेहनाज अपने 12 एवं 11 साल के बेटों के साथ गायत्री मंदिर में पहुंची और वहां रह रहे पुजारी से खुद के हिंदू धर्म में शामिल होने की इच्छा जताई।

मंदिर के महंत ने महिला और उसके दोनों बच्चों का शुद्धिकरण करते हुए उनकी घर वापसी कराई। घर वापसी के बाद मेहनाज का नाम मीनाक्षी और उसके दोनों बच्चों के नाम लव एवं खुश रखे गए हैं।

हिंदू धर्म में शामिल होने वाली मीनाक्षी ने कहा है कि वह अपने परिवार की प्रताड़ना से परेशान हो गई थी, दूसरे यूट्यूब एवं अन्य स्थानों पर यह बात भी अच्छी तरह से देखी थी कि सनातन धर्म में महिलाओं का सम्मान किया जाता है और उन्हें घर परिवार में अच्छी तरह से इज्जत दी जाती है। बस इससे प्रभावित होकर उसने हिंदू संगठनों के लोगों से संपर्क करने के बाद आज सनातन धर्म अपनाया है।

Tags:    

Similar News