60 लाख की दारू पर बुलडोजर चलते देख पियक्कड़ों के दिलों पर..

तकरीबन 60 लाख रुपए की दारू जेसीबी चला कर नष्ट की गई है।;

Update: 2024-12-28 06:41 GMT

नर्मदा पुरम। आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई तकरीबन 60 लाख रुपए की हाथभटटी कच्ची शराब के साथ देसी विदेशी शराब पर बुलडोजर चलते हुए देखकर पियक्कड़ों के दिल बुरी तरह से सहम उठे। सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष शराब की बोतल एवं कच्ची शराब से भरे प्लास्टिक के डिब्बे पर जेसीबी चलाई गई।

नर्मदापुरम के जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक वर्ष 2022 -23 तथा 2023-24 और सितंबर 2024 तक जनपद में अवैध मदिरा के परिवहन, संग्रहण, विनिर्माण धारण एवं चैर्यनयन के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत 4001 मामलों में जप्त की गई देसी शराब 48295, विदेशी मदिरा बियर 30 बोतल, विदेशी मदिरा स्प्र 1416 कच्ची हाथ बत्ती शराब 27014.7 बल्क लीटर मदिरा को नष्ट किया गया है।

नष्ट की गई दारु की अनुमानित कीमत 5984 870 रुपए है। तकरीबन 60 लाख रुपए की दारू जेसीबी चला कर नष्ट की गई है।Full View

Tags:    

Similar News