दोगुना बाराती देख चढा पारा- दूल्हे समेत बारातियों का किया ऐसा हाल

लेकिन बहराइच से आई बारात में निर्धारित की गई संख्या से दोगुना बाराती शादी में पहुंच गए।

Update: 2024-05-20 11:56 GMT

लखीमपुर खीरी। निर्धारित की गई बारातियों की संख्या दोगुनी देखकर लड़की पक्ष के लोगों का इस कदर चढ़ गया कि थोड़ी सी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा- बुझाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कर दिया है।

दरअसल जनपद लखीमपुर खीरी के रमिया बेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लखाही में रहने वाले व्यक्ति के घर अलग-अलग स्थानों से उसकी दो बेटियों की बारात आई थी। एक बारात सिपाही से तो दूसरी बारात जनपद बहराइच के थाना खैरी घाट के गांव बारूही टपरी से धूमधाम के साथ गांव में पहुंची थी। ग्रामीणों के मुताबिक लड़की पक्ष की ओर से दोनों ही लड़का पक्ष को बारात में साठ-साठ बाराती लेकर आने की बात कही थी। लेकिन बहराइच से आई बारात में निर्धारित की गई संख्या से दोगुना बाराती शादी में पहुंच गए।

बारातियों की संख्या अधिक होने के बाद भी लड़का पक्ष डाली में कम समान लेकर पहुंचा था, जिसे लेकर लड़का और लड़की पक्ष में कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में मामला यहां तक पहुंचा कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।Full View

लड़की पक्ष के लोगों को लड़के पक्ष के हाथों पिटता हुआ देखकर गांव वालों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बहराइच से आई बारात में शामिल लोगों की घेराबंदी कर ली और एक-एक की खबर लेते हुए बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर लात घूंसो से पीटा।

सूचना मिलने के बाद डायल 112 पुलिस के साथ चौकी पुलिस भी गांव में पहुंच गई और लड़का पक्ष के लोगों की मारपीट से गुस्साएं गांव वालों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते का दौर शुरू हुआ। देर रात समझौता होने के बाद निकाह की रस्म संपन्न कराते हुए सवेरे के समय बारात को दुल्हन के साथ विदा किया गया।

Tags:    

Similar News