जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई- RAF की तैनाती- दो रास्ते किए गए बंद

मस्जिद की सुरक्षा में कई थानों की पुलिस के साथ-साथ आर ए एफ तथा पीएसी बल की तैनाती कर दी गई है।

Update: 2024-11-21 10:30 GMT

संभल। जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल किए गए वाद के बाद अलर्ट हुए पुलिस और प्रशासन ने मस्जिद की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए मौके पर आरएएफ तथा पीएसी बल की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही दो रास्ते भी सुरक्षा के मददेनजर बंद कर दिए गए हैं।

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल किए गए वाद के बाद अलर्ट हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से मस्जिद की सुरक्षा में कई थानों की पुलिस के साथ-साथ आर ए एफ तथा पीएसी बल की तैनाती कर दी गई है।

प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए मस्जिद की तरफ जाने वाले दो रास्ते बंद करते हुए मौके पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी है। जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताएं जाने को लेकर दाखिल किए गए वाद के बाद बने हालातों पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार निघार रखे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मंगलवार को दाखिल किए गए वाद में संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताया गया है। अदालत ने कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति करने के साथ ही इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 29 नवंबर निर्धारित की है।Full View

Tags:    

Similar News