सुरक्षाबलों ने सात नक्सली मार गिराए - 8 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल

मारे गए नक्सलियों में एक डीवीसीएम कैडर का कमांडर भी शामिल है, जिस पर पहले से 800000 रुपए का इनाम घोषित है।

Update: 2024-06-08 05:58 GMT

रायपुर। सुरक्षा बलों के जवानों ने एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों का मुकाबला करते हुए आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों को मार कर ठिकाने लगा दिया है। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में हुई इस मुठभेड़ में मरने वाले नक्सलियों में 800000 रुपए का इनामी नक्सली भी शामिल है। एनकाउंटर में जख्मी हुए तीन जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में एक डीवीसीएम कैडर का कमांडर भी शामिल है, जिस पर पहले से 800000 रुपए का इनाम घोषित है। दंतेवाड़ा, नारायणपुर एवं बस्तर जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार भी सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किए गए हैं।

जानकारी मिल रही है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों की मौत के आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं। उधर मुठभेड़ में जख्मी हुए तीन जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व बस्तर डिवीजन इलाके में मुंगेडी गोबल गांव के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद है।

मुखबिर से मिली सूचना का संज्ञान लेने के बाद डीआरजी एवं आईटीबी की टीम ने दंतेवाड़ा नारायणपुर जगदलपुर और कोंडागांव जिले की सीमा पर पहुंचते हुए नक्सलियों का मुकाबला करने के बाद सात नक्सलियों को मार गिराया है।

Tags:    

Similar News