2 हफ्ते में समाप्त हो जाएगी कोरोना की दूसरी लहर?-एक्सपर्ट
इस वक्त देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। दूसरी लहर ने संपूर्ण देश को पूरी तरह से डगमगा दिया।
नई दिल्ली। इस वक्त देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। दूसरी लहर ने संपूर्ण देश को पूरी तरह से डगमगा दिया। शासन प्रशासन से लेकर सत्ता में बैठे नेता हैरान और परेशान हो बैठे। बीमारियों का आलम यह है कि अस्पतालों में भी बेड तक उपलब्ध नहीं हो पाए। दूसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रकोप अब निकल चुका है जिसको हम कोरोना का पीक भी कहते हैं।
भारत में 9 मई के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। कोरोना संक्रमण के पीक के गुजर जाने के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि कब तक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से छुटकारा मिल पाएगा। हर किसी के जहन में यह सवाल बड़ी तेजी से गूंज रहा है कि कब तक राज्य में लगा लॉकडाउन खुलेगा और वह अपने काम की और वापस लौट पाएंगे। इस सवाल का जवाब देने के लिए सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और हेड डॉक्टर जुगल किशोर ने बताया कि सब कुछ ठीक रहता है तो यह लहर अधिकतम 10 दिनों से लेकर 2 सप्ताह के बीच में खत्म हो जाएगी। आम जनमानस कोरोना संक्रमण की इस लहर से बड़ी राहत मिल सकती है।
वहीं दूसरी ओर प्रोफेसर जुगल किशोर ने यह भी कहा कि लहर का जाना कुछ बातों पर भी निर्भर करता है। इसमें सबसे प्रमुख उन्होंने कोविड-19 का कड़ाई से पालन। उनके मुताबिक यदि लोग सड़कों पर आवा जवाई रखेंगे और बाजारों में भीड़ बढ़ेगी तो दूसरी लहर खत्म होने में और भी अधिक समय ले सकती है। मगर अगर कोविड-19 का सही प्रकार से पालन किया जाए तो यह लहर 10 दिनों से लेकर 2 हफ्तों के बीच खत्म हो जाएगी।