नाबालिग बच्चों से मारपीट का दूसरा आरोपी बालक हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने नाबालिग विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में ले लिया है।;
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में तीन नाबालिग बच्चों से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का दूसरा आरोपी भी नाबालिग बच्चा ही निकला। पुलिस ने नाबालिग विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 6 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर तीन नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद एक पक्ष के लोगों ने माणकचौक थाने पर पहुंच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने वायरल वीडियो और पीडित बालकों के बयान के आधार पर दो आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की।
पुलिस की त्वरित जांच के बाद वायरल वीडियो में बच्चे के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान विधि विरुद्ध बालक के रुप में की गई और उसे अभिरक्षा में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया था। पुलिस ने जांच को आगे बढाते हुए घटना का वीडियो बनाने वाले आरोपी की तलाश की। पूछताछ के आधार पर घटना का वीडियो बनाने वाला सह आरोपी भी नाबालिग होकर विधि विरुद्ध बालक निकला, जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया है।