एसडीएम की दादागिरी, मुख्यमंत्री के निर्देश पर निलंबित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।;
उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) द्वारा दो आम नागरिकों के साथ कथित तौर पर मारपीट करवाने का वीडियो वायरल होने के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
दरअसल कल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम अमित सिंह की मौजूदगी में कुछ लोग सरेराह दो युवकों के साथ मारपीट डंडों से मारपीट कर रहे हैं। इन लोगों ने युवकों की कार में भी तोड़फोड़ की। बताया गया है कि युवकों ने अपनी कार को एसडीएम की कार से आगे निकाल लिया था और यह बात एसडीएम को ठीक नहीं लगी। इसी के चलते उन्होंने आगे चलकर युवकों की कार को रुकवाया और उनके साथ मारपीट करवायी।
बांधवगढ़ पुलिस ने इस मामले में वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए पीड़ित युवकों की शिकायत पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस मामले में एक तहसीलदार विनोद कुमार की भूमिका भी सामने आयी है। सोशल मीडिया पर संबंधित अधिकारियों को “ट्रोल” किया जा रहा है।