एसडीएम को दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

सामान्य चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण हृदयाघात माना गया है।

Update: 2023-04-18 09:02 GMT

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील में तैनात उपजिलाधकारी (एसडीएम) वीर बहादुर यादव की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को एसडीएम की मौत की सूचना मिलने यहां पहुंचे। उनके आवास का कमरा काफी देर तक नहीं खुलने पर कर्मचारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। कासिमाबाद तहसील पर तैनात उपजिला अधिकारी/एसडीएम वीर बहादुर यादव अपने कमरे में मृत पाए गए। उनके शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं था। सूचना पाकर तत्काल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। सामान्य चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण हृदयाघात माना गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को गाजीपुर स्थानीय निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तहसील क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत में निर्वाचन अधिकारी के रूप में वह नामांकन पत्र भी जमा कराए हैं।

Tags:    

Similar News