D Pharma रिजल्ट में SD कॉलेज के कुणाल ने किया महाविद्यालय टॉप

श्रेष्ठता सूची के आधार पर टॉपर्स छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्रन देकर सम्मानित किया गया।;

Update: 2025-03-30 04:00 GMT

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज के स्टूडेंट कुणाल ने घोषित हुए बी फार्मा द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय टॉप करते हुए सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं इसके लिए महाविद्यालय की ओर से कुणाल को सम्मानित किया गया है।


प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से घोषित किए गए डी.फार्मा के परीक्षा परिणाम में शहर के भोपा रोड स्थित एस. डी. कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज के छात्र कुणाल ने महाविद्यालय टॉप करते हुए कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। श्रेष्ठता सूची के आधार पर टॉपर्स छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्रन देकर सम्मानित किया गया।

एस.डी. कॉलेज आफ फार्मेसी एंड स्टडीज में डी.फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र कुणाल ने 70 प्रतिशत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। फरीन ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं जतिन ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहते हुए बाजी मारी।


कॉलेज निदेशक डा.अरविन्द कुमार ने कामयाब रहे छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षाफल पर बधाई दी और साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

घोषित हुए परीक्षाफल पर सभी छात्रों ने खुशी व्यक्त की और शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आगे और कठिन परिश्रम करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने इस अच्छे परीक्षाफल का पूरा श्रेय छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम एवं अनुशासन को दिया।


इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा. वैशाली, डॉ. निशा सिंह, डॉ. पोपिन कुमार, डॉ. मंयक चितरांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ. जूबैर, मिनाता, नसीम अहमद, ईशान अग्रवाल, पल्लवी, मुबास्सिर, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग, आरिफ चौधरी, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News