SD कॉलेज ऑफ़ लॉ: इस डिपार्टमेंट के छात्रों ने कॉलेज का नाम किया रोशन
इस अवसर पर सभी अध्यापकगणो ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा आयोजित 5 वर्षीय पाठयक्रम बीए;एल.एल.बी. प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुजफ्फरनगर के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में हर्षोल्लास का वातावरण रहा । विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परिणाम में बीए;एल.एल.बी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा माही गोएल ने प्रथम स्थान, कुंदन कुमार ने द्वितीय, ख़ुशी त्यागी और मंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्रतिभा को पहचानने और उसका पोषण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारे टॉपर्स छात्र छात्राओं की उपलब्धियाँ हमारे छात्रों के समर्पण और कड़ी मेहनत का उदाहरण हैं।
निदेशक मंजू मल्होत्रा जी ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कि केवल टॉप करना ही उद्देश्य नहीं है बल्कि जीवन में आगे का लक्ष्य तय करके उसको हासिल करने की ललक भी जरूरी है।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मुकुल गुप्त ने छात्र छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि वह बच्चों के भविष्य में इसी तरह से सहयोग कर उनका लक्ष्य तय कराएं। इस अवसर पर सभी अध्यापकगणो ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ परिवार से डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, छवि जैन, अमित त्यागी, अनिता सिंह, डॉ. अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, डॉ. दीपक मलिक, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, उमेश चंद त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मौ. आमिर आदि उपस्थित रहे I