आजम खान पर शिकंजा- अब्दुल्ला के दोस्तों पर लगा गैंगस्टर

पुलिस ने पूर्व पालिका अध्यक्ष और अब्दुल्ला आजम के करीबी दोस्तों समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

Update: 2023-02-23 10:31 GMT

रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के भीतर पालिका की सफाई मशीन को दबाकर खुर्द बुर्द करने के मामले में पुलिस ने पूर्व पालिका अध्यक्ष और अब्दुल्ला आजम के करीबी दोस्तों समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। अब्दुल्ला आजम के मित्र अनवार के ऊपर गैंग लीडर होने का आरोप लगा है।

रामपुर पुलिस प्रशासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां के ऊपर अपना शिकंजा कसते हुए उनसे जुड़े पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

पिछले साल की 19 सितंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान की जौहर अली यूनिवर्सिटी के भीतर से पालिका की सफाई मशीन बरामद होने के मामले में पुलिस ने तत्कालीन पालिका अध्यक्ष समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया था। पुलिस इन पांचों लोगों पर चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। पुलिस का दावा है कि 14 मार्च को नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क सफाई करने के लिए मशीन पीपीएस इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली कंपनी से खरीदी थी।

उस समय नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अजहर खां ने कुछ दिनों तक तो इस मशीन के माध्यम से रामपुर की सड़कों की सफाई कराई, लेकिन इसके बाद इस मशीन को आरोपियों ने तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खान तथा उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां के इशारे पर जोहर यूनिवर्सिटी में वहां की सड़क की सफाई में लगा दिया था।

Tags:    

Similar News