दिल्ली देहरादून हाईवे पर काल बनी स्कार्पियो ने ली 3 महिलाओं की जिंदगी
पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।;
मेरठ। दिल्ली- देहरादून हाईवे पर हुए बड़े हादसे में बेकाबू हुई स्कॉर्पिओ ने सड़क पार कर रहे पांच लोगों को कुचल दिया, जिनमें से मां बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए दो लोग निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 पर गांव वलीदपुर में हुए बड़े हादसे में मुजफ्फरनगर की तरफ से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरती हुई आ रही बेकाबू स्कार्पियो ने सड़क पार कर रही चार महिलाओं को कुचल दिया और एक बाइक सवार को भी जोरदार टक्कर मार दी।
सोमवार की देर रात हुए इस बड़े हादसे में गांव वलिदपुर की रहने वाली सविता, उसकी मां उषा और एक अन्य महिला केला देवी की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार एवं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसा करने के बाद फरार हुए ड्राइवर और कर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।